ब्लॉगस्पॉट क्या होता है - TECK ZONE TIPS

Latest

यह एक Tech टिप्स से रिलेटेड एक टेक जोन ek हिंदी ब्लॉग है। यहाँ पर आपको टेक Related सभी जानकारी हिंदी भाषा में मिलेगी जैसे हिंदी में ब्लॉगिंग कैसे karein ,Website grow कैसे करें हिंदी में वर्डप्रेस की साइट को कैसे कस्टमाइज और एस सी ओ कैसे करें। मोबाइल और यूट्यूब और ऑनलाइन कमाई कैसे करें जैसे टेक न्यूज़ जैसे ताजा अपडेट इस वेबसाइट में डेली अपडेट होते है।

BANNER 728X90

गुरुवार, 27 जनवरी 2022

ब्लॉगस्पॉट क्या होता है

                      

                ब्लॉगस्पोट क्या होता है 

इस आर्टिकल में मैं आपको उसके बारें में बताने जा रहा हूँ जिसकी दुनियां में ब्लागस्पाट के नाम से चर्चा की जाती है या जाना जाता है। शायद हम सभी उसे ब्लागस्पाट के नाम से जानते है। ब्लागस्पाट एक ऐसा पोर्टल है जहाँ पर लाखों हिंदी या किसी भी भाषा में अपना कैरियर बना चुके है और बहुत से नए युवा इस क्षेत्र में आने की सोच रहे है और बहुत से लाखों हिंदी ब्लॉगर अभी भी अपनी किसी न किसी भाषा में ब्लॉगिंग कर रहे है तो आइये इस ब्लॉग्स्पॉट के बारें में विस्तार से जानते है की कि ये कैसे काम करता है और इस में काम करने की लिए क्या योग्यता होनी चाहिये और ब्लॉग्स्पॉट में जुड़ने के लिये कितना आपको निवेश करना पड़ेगा ऐसे बहुत से सबाल आपके मूड में आते जाते होंगे तो आइये उन सबालो को भी जान लेते है। 

ब्लॉग्स्पॉट के सम्बंधित कुछ सबाल 

ब्लॉग्स्पॉट क्या होता है। 

ब्लॉग्स्पॉट कैसे काम करता है। 

ब्लॉग्स्पॉट कब आया और इसके मालिक कौन है। 

ब्लागस्पाट पर काम करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिये। 

ब्लॉग्स्पॉट स्टार्ट करनें के कितना निवेश करना पड़ेगा। 

ब्लॉग्स्पॉट और ब्लॉगर में क्या अंतर होता है। 

ब्लॉगिंग किसे कहते है।

ब्लॉगिंग  के क्या फायदे और क्या नुकसान हो सकते है। 

क्या ब्लागस्पाट पर कैरियर बना सकते है। 


अब आइये  इन सभी सबालो को जान लेते है इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें और अंत में अपना किसी भी तरह से कोई सबाल हो तो उसे भी आप कमेंट में पूँछ सकते है। 


ब्लॉग्स्पॉट क्या होता है 

ब्लॉग्स्पॉट  एक ऐसा गूगल कंपनी ने पोर्टल प्रदान किया है जहाँ पर आप किसी भी भाषा में ब्लॉग्गिंग कर सकते है इसको शुरू करने के लिए आपको गूगल पर अकाउंट बनाने की आवश्यकता होती है।  ब्लॉग्स्पॉट में आप बिना होस्टिंग और डोमैन के काम कर सकते हो। और यहाँ पर अच्छी खाशी कमाई भी कर सकते हो।  इसलिये आप कह सकते है की ब्लागस्पाट गूगल कंपनी ने एक ऐसा वेबपोर्टल फ्री में दिया है जहाँ पर बिना निवेश के अपनी बात दुनियां में पंहुचा सकते हो और ब्लागस्पाट को इस्तेमाल करके गूगल की एडसेंस पोर्टल से अप्रूवल लेकर आप कमाई भी कर सकते है। 

ब्लॉग्स्पॉट कैसे काम करता है

ब्लागस्पाट पर काम करना बहुत ही आसान है और यदि हम बात करें की ये काम कैसे करता है तो आसान शब्दों में कह सकते है की यदि ब्लॉस्पॉट पर अकाउंट बनाकर यहाँ पर अपनी  मर्जी के मुताबिक वेबसाइट पर काम करागे और ब्लागस्पाट आपकी बात को आपकी वेबसाइट को दुनियांभर में पहुंचाने के काम बिलकुल फ्री में करने वाला है। जिससे आप अपनी वेबसाइट के जरिये अपने कंटेंट को दुनियांभर में पंहुचा सकते है.

ब्लॉग्स्पॉट कब आया और इसके मालिक कौन है। 

बहुत से ब्लॉगर के मन में ये भी सबाल आ सकता है की ब्लॉग्स्पॉट कब से शुरू हुआ  और इसके मालिक कौन है तो आइये जानते है 

ब्लागस्पाट की शुरुआत 1999 में एक होस्टिंग कंपनी ने की थी इसके जनक पायरा लेब्स थे इस ब्लागस्पाट को गूगल कंपनी ने 2003 में खरीद लिया था। तभी से गूगल कंपनी इसे निशुल्क होस्टिंग बेबसाइट के रूप में काम कर रही है और अब इस कंपनी के मालिक गूगल कंपनी के मालिक है। तभी से ब्लॉगर या ब्लागस्पाट इंटरनेट पर सबसे ज्यादा पॉपुलर और जाने जानी वाली वेबसाइट रूप में जानी  जाती है। 

ब्लागस्पाट पर काम करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिये। 

ब्लागस्पाट या ब्लॉगर पर काम करने के लिए योग्यता या डिग्री होनी चाहिये कुछ ऐसे भी सबाल आपके मन में हो सकते है यदि आप बिल्कुल भी नए और इसके बारें अधिक ज्यादा नहीं जानते है। तो आइये बता दें कि आपको ब्लॉगर या ब्लागस्पाट पर काम करने के अधिक योग्यता की जरुरत नहीं इसको शुरू करने के लिए आपको गूगल पर अकाउंट बनाने की आवश्यकता होती है। इस पर काम करने लिए आपको इंटरनेट चलना और कुछ बेसिक इंटरनेट की जानकारी और थोड़ी बहुत अंग्रेजी  जानकारी होनी चाहिये कियोंकि ब्लोग्गर से संबधित नए अपडेट गूगल कम्पनी अंग्रेजी भाषा में देती रहती है। लेकिन आपको इससे भी  घबराने की जरुरत नहीं है कियोंकि ब्लॉगर को हिंदी में भी काम कर सकते है। गूगल कंपनी ने गूगल ट्रांसलेट प्रदानं किया है और हिंदी भाषा को भी अपने वेबपोर्टल पर सम्मिलित किया है जिससे  आप किसी भी दुनियां की  50  से अधिक भाषा में इसे आसानी से इससे जुड़ सकते है। 

तो कह सकते है कि ब्लॉगिंग करनें लिये किसी डिग्री या डिप्लोमा की जरुरत नहीं है। 

ब्लॉग्स्पॉट स्टार्ट करनें के कितना निवेश करना पड़ेगा। 

एक सबाल ये भी हो सकता है  की ब्लागस्पाट में काम करने कुछ निवेश करनें की करने जरुरत होती है या नहीं। तो  सीधा सा जबाब है नहीं। कियोकि ब्लागस्पाट पर काम करने के लिए आपको किसी तरह के पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं। यहाँ पर आपको फ्री में ब्लागस्पाट.कॉम  फ्री में डोमैन नेम और फ्री में होस्टिंग मिलती है। यहाँ पर निश्चिंत होकर आसानी से बिना पैसा खर्च किये जब दिल करें। आप ब्लॉगिंग कर सकते है और यहाँ पर कोई भी टाइम की लिमिट नहीं होती है।  इसलिए ये सबसे बढ़िया और फ्री में वेबसाइट बनाने  लिए इंटरनेट पर बेस्ट प्लेटफार्म है। 

ब्लॉग्स्पॉट और ब्लॉगर में क्या अंतर होता है। 

जब कोई नया इस फील्ड  में आता है तो शायद कुछ शब्दों में समझने में गूगल में सर्च करना पड़ता है हो सकता हो किसी ने ये खोजा हो इसलिये मैं यहाँ वो हर जानकारी दे रहा हूँ जिससे ब्लागस्पाट या ब्लॉगिंग समझने में आसानी हो। 

ब्लागस्पाट में जो इंसान किसी भी भाषा में कॉन्टेंट ब्लॉग्स्पॉट पर डालता है उसे ब्लॉगर कहते है।  सरल शब्दों में कहें तो ब्लागस्पाट पर लेखक को ब्लॉगर के रूप में जाना जाता  है। कह सकते है ब्लागस्पाट एक वेबपोर्टल है और उस पर काम करने वाला ब्लॉगर है। 

ब्लॉगिंग किसे कहते है। 

 आप किसी भी भाषा में ब्लॉग्गिंग कर सकते  है। ब्लॉगिंग शब्द ब्लागस्पाट से संबधित है ये तो आप समझ गए होंगे इसलिए आप ये भी जान लो की जो इंसान ब्लॉस्पॉट पर अपना कंटेंट डालता है उसे ही ब्लॉगिंग कहते है। इसको शुरू करने के लिए आपको गूगल पर अकाउंट बनाने की आवश्यकता होती है। 

जिस पोर्टल पर फ्री में कॉन्टेंट डाल सकते हो उसे ब्लागस्पाट और आप कॉन्टेंट डालने वाले ब्लॉगर और जब आप उस पर लगातार काम करते हो या कॉन्टेंट डालते हो उसे ब्लॉगिंग कहते है। 

ब्लॉग्स्पॉट पर काम करने के क्या फायदे और क्या नुकसान हो सकते है। 

शायद कुछ लोगों  मन में ये सबाल हो सकता है की ब्लागस्पाट पर काम करने के क्या क्या फायदे और नुकसान होते है तो आइये इस सबालो के उत्तर देख लेते है। 

ब्लागस्पाट पर काम करने के फायदे। 

1 सबसे अच्छा एक फायदा ये होता है की यहाँ पर अपनी बात अनुभव घर बैठे दुनियां में पंहुचा सकते हो। 

2  आप यहाँ पर फ्री में अपना कॉन्टेंट डाल सकते हो। 

3 ब्लागस्पाट पर आप किसी  टाइम पर आसानी से काम करने की आजादी है आप दिन रात सुबह जब आपका   दिल करें आप ब्लॉगिंग कर सकते हो। 

4 यहाँ पर आप काम करके पैसे कमा सकते हो लाखों ब्लॉगर घर बैठे पैसे कमा रहे है। 

5 यहाँ पर अपनें बिज़नेस का घर बैठे प्रचार कर सकते हो और अपने व्यवसाय को घर बड़ा  कर सकते हो। 

6  यहाँ पर फ्री में थीम सकते हो फ्री में फोटो और कॉन्टेंट पोस्ट को दाल सकते है  

ब्लॉग्स्पॉट पर काम करने के नुकसान। 

यदि बात करें नुकसान की तो ब्लॉगिंग करनें में कोई नुकसान नहीं है।  यहाँ आपको लोगों तक पहुंचने में आसानी होती है। 
इस पर काम करनें में आपको अपने डाटा की परमिसन देनी पड़ेगी। जिससे आपकी जानकारी गूगल कम्पनी को देनी पड़ती है।  लेकिन उससे आपको डरने की जरुरत नहीं गूगल  आपका डाटा बिल्कुल सुरक्षित रखता है। 
यहाँ  पर अन्य वेबपोर्टल जैसे वर्डप्रेस की अपेच्छा यहाँ पर आपको अधिक कस्टमाइज़ करने का बिकल्प नहीं मिलता होता है। 


आपने इस आर्टिकल में ब्लॉग्स्पॉट के बारें में विस्तार से जान लिया होगा। यदि किसी प्रकार का यदि कोई आपके पास सबाल है यदि आप किसी और टॉपिक पर जानकारी चाहते है तो आप हमें कमेन्ट  सकते है। 


यह आर्टिकल कैसे लगा इसके बारें में आप मुझे बता सकते है इस आर्टिकल से यदि आपको कुछ हेल्प मिली हो तो कमेंट करना न भूले। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपसे निवेदन है की स्पैम लिंक को कमेंट में मत डालें
धन्यवाद

VIVO T1 5G MOBILE REVIEW AND PRICE

 VIVO T1 5G MOBILE REVIEW AND PRICE दोस्तों आज VIVO  T1  5G   मोबाइल के बारें में प्राइस सुर इसके REVIEW को देखेंगे की किस तरह ये वीवो कंपनी...