हिंदी में ब्लॉगिंग कैसे करें - TECK ZONE TIPS

Latest

यह एक Tech टिप्स से रिलेटेड एक टेक जोन ek हिंदी ब्लॉग है। यहाँ पर आपको टेक Related सभी जानकारी हिंदी भाषा में मिलेगी जैसे हिंदी में ब्लॉगिंग कैसे karein ,Website grow कैसे करें हिंदी में वर्डप्रेस की साइट को कैसे कस्टमाइज और एस सी ओ कैसे करें। मोबाइल और यूट्यूब और ऑनलाइन कमाई कैसे करें जैसे टेक न्यूज़ जैसे ताजा अपडेट इस वेबसाइट में डेली अपडेट होते है।

BANNER 728X90

रविवार, 23 जनवरी 2022

हिंदी में ब्लॉगिंग कैसे करें


हिंदी में ब्लॉगिंग कैसें करे। 


दोस्तों आज का आर्टिकल आपको टाइटल देखकर पता लग गया होगा की आज का आर्टिकल पैसा कमाने वाला है।  और यदि आप इस टाइटल से अनजान है तो भी कोई बात नहीं आप इस आर्टिकल में शरू से लेकर अंत तक जितना भी प्रोसेस है आज आपको पूरा बताने वाला हूँ।  आपको बस धीरज रखना होगा और इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी को  समझना होगा। 

ज़ल्दबाजी में कोई आजतक कुछ नहीं कर पाया किसी भी काम को करने के लिए पैसन की जरुरत होती।  ये आर्टिकल उन्हीं लोगों के लिए है जो ऑनलाइन पैसा कमाने के बारें में सोच रहे है और जो लोग ब्लॉगिंग में अपना समय देकर अपना कैरियर बनाना चाहते है ये जानकारी आपके लिए है।  तो चलिए शरू करते है। 

दोस्तों आज  के समय  2022 में ऑनलाइन काम करने के लिए दुनियाँ भर में चलन सा हो गया है कियोंकि दो साल से अधिक होने वाला है दुनियाभर में कोरोना कोविद 19 जैसी बीमारी ने लाखों लोगों की जान ली है।  और इस महामारी में लाखों लोगों की नौकरी और व्यवसाय दोनों पर ही काफी असर पड़ा है इस कोरोना काल में सिर्फ और सिर्फ ऑनलाइन काम की सराहना और बढ़ावा दिया गया है। आज के समय में ऑनलाइन  स्कूल होमबेस ऑफिस वर्क को तवज्जो दी जाती है। इसलिए अब ऑनलाइन वर्क ही सबसे बढ़िया बिकल्प है।  

ब्लॉग किसे कहते है।  

सबसे पहले हमें बारिकियों को समझना होगा  ब्लॉग के बारें में अच्छी तरह से जानकारी होनी चाहिये।  आपने यदि  ब्लॉग  के बारे में गूगल पर सर्च  होगा तो आपने देखा होगा की बहुत से ब्लॉग से संबंधित आर्टिकल मिल जायेंगे जैसे फ्री  ब्लॉग कैसे बनाएं ,ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीके इन हिंदी ,मोबाइल से  ब्लॉगिंग कैसे करें , हिंदी में एक बढ़िया ब्लॉग कैसे बनाएं।  आप ब्लॉग को दो साइट पर बना सकते है फ्री में गूगल के ब्लॉगर में और यदि आप अपनी वेबसाइट को अधिक कस्टमाइज करना चाहते है तो आप वर्डप्रेस पर वेबसाइट को बनाकर ब्लॉगिंग कर सकते है। 

 इससे अब आप समझ चुके होंगे की ब्लॉग गूगल पर कितनी ब्लॉग से रिलेटेड सर्च होती है।  2014 से पहले गूगल कंपनी हिंदी ब्लॉग में एडसेंस अप्रूवल नहीं मिल रहा है था लेकिन साल 2014 में गूगल कंपनी ने देखा की हिंदी भाषा में हजारों सर्च डेली होती है और हिंदी भाषा में बहुत से ब्लोगर हिंदी में ब्लॉग के जरिये इंटरनेट पर जानकारी दे रहे। तभी गूगल कंपनी ने हिंदी भाषा में लिखने वाले ब्लॉग पर भी ऐड लगाना शुरू कर दिया।

और इस गूगल की पहल के कारण दुनियां में हिंदी कॉटेंट बहुत तेजी से बड़ा और इसी कारण हिंदी ब्लॉगर हिंदी भाषा में अपना कंटेंट तेजी से डालने लगे और उनके ब्लॉग पर ऐड आना भी शुरू हुआ जिससे अच्छी खासी कमाई भी होने लगी। तो

 चलिए समझ लेते है की ब्लॉग क्या होता है। 

ब्लॉग कोई भारीभरकम टेक्निकल काम नहीं इसे तो मिनटों में शुरू कर सकते है मेरे दोस्तों इसके लिए आपको किसी भी बिषय में थोड़ी बहुत तो जानकारी होनी चाहिये और थोड़ी बहुत यही मिल जाएगी जहाँ  आये है आपको टाइपिंग भी आनी चाहिये वो  कोई बड़ी बात नहीं है उसे भी आसानी से सीख सकते है।  अब तो आप समझ गए होंगे की ब्लॉग कैसे लिखे।

 हिंदी या आप किसी भी भाषा में इंटरनेट पर एक वेबसाइट के जरिये अपनी जानकारी को कॉन्टेंट के जरिये किसी भी बिषय पर जानकारी  शेयर करना ही  ब्लॉग कहलाता है। और यदि आप इंग्लिश भाषा में ब्लॉग  लिखते है तो आपका ब्लॉग हिंदी ब्लॉग कहलायेगा। यदि आप इंग्लिश भाषा में ब्लॉग लिखते है तो वो ब्लॉग इंग्लिश ब्लॉग कहलायेगा। अब तो आप समझ गए होंगे की ब्लॉग क्या होता है। 

ब्लॉग शुरू करने के लिए क्या चाहिये। 

एक किसी भी भाषा में  शुरू करने के लिए क्या क्या आपको चाहिये आप ये भी सोच रहे होंगे यदि आप फ्रेशर है तो यदि आप यदि आप पहले से   जानकारी रखते तो आप इस पैराग्राफ को अनदेखा  कर सकते है लेकिन यदि आपको अच्छी जानकारी बारीकी से चाहिए तो आप इस आर्टिकल को अवश्य पड़ें। 

किसी भी  ब्लॉग को स्टार्ट करने के लिए आपको जो भी चाहिये होगा अब उसको भी समझ लोग दोस्त कियोंकि सही रास्ते से चलोगे तो मंजिल मिल ही जाएगी। 

कंप्यूटर या एक मोबाइल। 

किसी भी ब्लॉग को किस पर आप लिखेंगे आपको पता होगा लेकिन जब बता ही रहे है तो सब कुछ बताना पड़ेगा। तो आपको ब्लॉग शुरू करनें के लिए किसी भी लैपटॉप डेस्कटॉप या मोबाईल होना चाहिए। अब बात एक और इसी से रेलेटेड है सबाल किसी न किसी के मन में आ सकता है कि core कौन सा होना चाहिये तो भाइयों और बहनो आप कोई भी ले सकते हो जैसे dual कोर ,आई 3 ,आई 5  ले सकते है जनरेसन भी मायने नहीं रखती आप सेकण्ड जनरेसन से लेकर 7TH  जनरेसन तक ले सकते है है

 साथ में इन्वर्टर या लाइट जैसे चीजों का होना भी जरुरी है इसमें भी आपको कुछ पैसा निवेश करना चाहिए कियोंकि यदि ये इन सबके  साथ आप अपनी मर्जी के मुताबिक चाहें जब  करें आप ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है बिना बिजली के आप अपने काम को मन के मुताबिक नहीं कर सकते है फिर जैसे आपकी मर्जी। 

मेरे यदि कहूँ तो आप यदि ब्लॉग के लिए यदि सिस्टम लेना चाहते हो तो आई 3 प्रोसेसर में 4 जीबी रेम में ले सकते है कम बजट में आप ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है। 

इंटनेट डाटा। 

ब्लॉग तो आप लिखना शुरू कर दिये  दोस्त लेकिन लेकिन बिना इंटरनेट कनेक्शन के आपका डाटा जो भी आपने लिखा है वो अपलोड होने के लिए आपको इंटरनेट की आवश्यकता होगी ही डाटा कोई भी जी में हो जैसे 3G ,4G ,5G कोई बी चलेगा और चलना भी चाहिए हमें केवल एक तेज स्पीड के इंटरनेट की आवश्यकता होती है जिससे हमारा फीड किया हुआ डाटा आसानी  तेजी से अपलोड हो जाये। 

निच  किसी भी बिषय में। 

ब्लॉगिंग शुरू तो आप करेंगे तो खिचड़ी नहीं पकनी चाहिये कियोंकि किसी भी एक हॉबी या किसी एक टॉपिक पर आप यदि काम पूरी ईमानदारी के साथ करेंगे तो आपको उसका रिजल्ट भी बढ़िया मिलेगा और गूड  रिस्पांस मिलेगा और रीडर का प्यार बरकरार रहेगा जैसे की आप का प्यार जिस तरह भाई के ब्लॉग पर है। आपकी हॉबी कोई भी हो सकती है जैसे ब्यूटी ,न्यूज़ ,शिक्षा से सम्बंधित ,टेक जानकारी , हेल्थ की जानकरी , आप किसी भी प्रोडक्ट के बारें में अपनी वेबसाइट बनाकर  सकते हो। कहने का तात्पर्य है की जानकारी कोई भी शेयर करो एक टॉपिक पर हो तो ज्यादा अच्छा होता है वेबसाइट को रैंकिंग में लाने  के लिए। इसलिए एक निच का होना अधिक अच्छा रहता है। 

 डोमेन  AND  HOSTING

यदि आप ब्लॉगिंग करना चाहते हो तो आपको एक DOMAN  की आवश्यकता होगी जिसे आप बिगरॉक ,गोडैडी ,जैसी वेबसाइट से खरीद सकते है जिसके लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ सकते है  यदि आप शुरुआत कर रहे है तो आप गूगल के ब्लागस्पाट कॉम  को यूज़ कर सकते है  डोमेन एक नाम होता है जिसे गूगल या किसी भी बेब पोर्टल पर टाइप करके सर्च  सकते है जैसे वर्डप्रेस की साइट को वर्डप्रेस डॉट कॉम टाइप  सर्च कर सकते है 

HOSTING के लिए आपको अभी ज्यादा नही सोचना है लेकिन आप एक फेमस ब्लोगर बनना चाहते हो और अपने ब्लॉग को  एक लेवल देना चाहते हो तो आपको HOSTING  भी परचेस कर लेनी चाहिये। HOSTING  खरीदना बहुत आसान है बस वॉलेट में पैसा होना और सिस्टम में DATA  होने को मांगता है मिल जाएगी होस्टिंग।  होस्टिंग के लिए आप जहां से डोमैन खरीदेंगे चाहें तो आप वहाँ से HOSTING भी परचेज कर सकते है। 

ब्लॉग सेटिंग BLOG सेटअप आना चाहिये।  

अब ये भी जानना जरुरी है कियोंकि यदि आपको अपने ब्लॉग की बढ़िया से सेटिंग करनी नहीं आती तब भी आप अपने ब्लॉग को रैंक में नहीं ला  सकते है और न ही सर्च में ला सकते है।  इसके लिए आपको किसी से मदद लेनी चाहिये यदि किसी की हेल्प नहीं लेना चाहते है तो BLOG सेटअप कैसे करें इस टॉपिक पर भी आर्टिकल है जिसे ब्लॉगर और वर्डप्रेस दोनों के बारे में बताया गया है दूसरा ऑप्शन है की आप मेरे यूट्यूब चैनल से भी विडिओ देखकर बी सीख सकते हो। 

दोस्तों इस आर्टिकल में आपने पड़ा की किस तरह से आप  किसी भी भाषा में ब्लॉगिंग कर सकते हो। इस  आपको हिंदी  ब्लॉगिंग करें इसके  बारें समझ में आ  गया होगा की हिंदी या किसी भी भाषा में ब्लॉगिंग करने लिए सभी के लिए प्रोसेस एक जैसा होता है। यदि सरल शब्दों में कहें तो ब्लॉगिंग करना आसान  भी और डिफिकल्ट  भी  है सीखने के साथ साथ आपको पैसन की जरूरत होगी आपको धीरज रखना होगा। ब्लॉगिंग में हजारों ब्लॉगर अपना कैरियर बना चुके है और वो व्लॉगर ब्लॉगिंग के साथ अपना SOCIAL  MEIDA के साथ कई तरह से कंटेन्ट डालकर और उनसे अच्छी खाशी कमाई भी कर रहे है। जैसे अभिमन्यु भरद्वाज जी ,TECHYUKTI  के  सतीश सर ,CATCH HOW  के MR  शुरू सर। अच्छीखबर डॉट कॉम वेबसाइट जैसे सैकड़ों हिंदी भाषा के ब्लॉगर अपना कैरियर केवल ऑनलाइन होम बेस वर्क से बना चुके है।  तो आप भी शुरू कर सकते है। 

यदि आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपना कमेंट अवश्य दें। यदि किसी प्रकार से कोई सबाल है तो वह भी आप पूछ सकते है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपसे निवेदन है की स्पैम लिंक को कमेंट में मत डालें
धन्यवाद

VIVO T1 5G MOBILE REVIEW AND PRICE

 VIVO T1 5G MOBILE REVIEW AND PRICE दोस्तों आज VIVO  T1  5G   मोबाइल के बारें में प्राइस सुर इसके REVIEW को देखेंगे की किस तरह ये वीवो कंपनी...